उत्तराखंड आपदा: हादसे में यूपी के 39 कामगार लापता, संख्या के और बढ़ने की आशंका, जानें सबकुछ
[ad_1]

आपदा प्रबंधन के मुताबिक 197 लोग लापता हैं.
Uttarakhand Flood News: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने ( Glacier Burst) की वजह से आई आपदा में अब तक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 39 लोग लापता हैं.
उत्तर प्रदेश के लापता 39 लोगों में से सबसे ज्यादा लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले हैं. सोमवार शाम तक मिली जानकारी के मुताबिक खीरी के कुल 22 लोग लापता बताये गये हैं. इसके अलावा सहारनपुर के तीन और मेरठ के चार मजदूरों के भी लापता होने की सूचना है. जबकि गोरखपुर मण्डल के कुल 5 मजदूर हादसे के बाद से लापता हैं. इसके अलावा शामली के भी दो मजदूर लापता हैं. यही नहीं, मुरादाबाद, बिजनौर और चंदौली के एक-एक मजदूर हादसे के बाद से लापता बताये जा रहे हैं. बता दें कि यह जानकारी इन जिलों से रिलीफ कमिश्नर ऑफिस को मिली है.
अब तक इतने लोग हुए लापता
आपदा प्रबंधन को संभाल रहे उत्तराखंड के अधिकारी डॉ. पीयूष रौतेला ने कहा कि सही-सही संख्या का आकलन अभी किया जा रहा है. सरकार की पहली प्राथमिकता मलबे के बीच और पावर प्रोजेक्ट के टनल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है. अभी लापता लोगों के बारे में पूरी तरह जानकारी नहीं मिल पायी है. उत्तराखंड रिलीफ कमिश्नर ऑफिस से जानकारी दी गई है कि हादसे के बाद से अभी तक 20 डेड बॉडी निकाली जा चुकी हैं. इनकी शिनाख्त होना बाकी है. सोमवार की शाम पांच बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 197 लोग लापता बताये गये हैं.

उत्तराखंड पुलिस ने कुल 202 लोगों के लापता होने की सूचना दी है.
इसके अलावा दूसरी ओर उत्तराखंड पुलिस ने कुल 202 लोगों के लापता होने की सूचना दी है. इनमें से ज्यादातर हादसे के वक्त किसी न किसी जल विद्युत परियोजना में काम कर रहे थे. उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक ऋत्विक और उसकी सहयोगी कम्पनी के कुल 121 लोग, एचसीसी के 3, ओम मैटल के 21, तपोवन गांव के 2, रिंगी गांव के 2, करछौ गांव के 2, रैणी गांव के 5 और ऋषिगंगा कम्पनी के 46 लोग अभी तक लापता हैं.
बता दें कि रविवार की सुबह उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटकर नदी में गिर गया था. इससे नदी में बाढ़ आ गई थी. इसकी चपेट में कई जल विद्युत परियोजनायें आ गई हैं. इन परियोजनाओं के टनल में बहुत से लोग अभी भी फंसे हुए हैं. राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस और आर्मी को लगाया गया है.
[ad_2]
Source link