उत्तराखंड

उत्तराखंड में स्कूल खुलते ही सरकारी बच्चों को मिलेंगी बुक्स, डीबीटी के जरिये खातों में आयेगा पैसा

[ad_1]

उत्तराखंड में स्कूल खुलते ही सरकारी स्कूल के बच्चों को बुक्स मिलेंगी. (फाइल फोटो)

उत्तराखंड में स्कूल खुलते ही सरकारी स्कूल के बच्चों को बुक्स मिलेंगी. (फाइल फोटो)

उत्तराखंड (Uttarakhand) में स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए सरकान ने नई तरकीब निकाली है. इस शैक्षणिक सत्र (Academic Session) 2020-21 में बच्चों को मिलने वाली राशि डीबीटी के जरिये उनके खातों में आ जाएगी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 4, 2021, 6:34 PM IST

देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) में आठ फरवरी से स्कूल (School) खुलने जा रहे हैं. स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए शैक्षणिक सत्र (Academic Session) 2020-21 में बच्चों के खातों में धनराशि जारी कर दी गई है. यह राशि डीबीटी के जरिये बच्चों के खातों में भेजी जाएगी. बच्चों की बुक्स के लिए 2225 लाख की धनराशि जारी की गई है. जिसमें से 1625 लाख से ज्यादा की धनराशि डिस्ट्रिक्ट को जारी भी की गई है.

सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 12वी तक 7 लाख से ज्यादा बच्चों के खातों में बुक्स के लिए डीबीटी के जरिये पैसा भेजा जाएगा. सरकार ने 13 जिलों के लिए धनराशि जारी कर दी है, जिसमें सबसे ज्यादा हरिद्वार के लिए 294.22 लाख, यूएसनगर को 271.17 लाख, नैनीताल को 144.25 लाख, टिहरी को 119.70 लाख, पिथौरागढ़ को 83.76 लाख, रुद्रप्रयाग को 52.56 लाख, उत्तरकाशी में 70.44 लाख , देहरादून को 180. 41 लाख की राशि, चमोली को 79.07 लाख, बागेश्वर को 57.74 लाख , अल्मोड़ा में 112.64 लाख, पौड़ी को 106.01 लाख जारी किया गया है.
उत्तराखंड का पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन ‘ओहो रेडियो उत्तराखंड’ लॉन्च, सीएम ने किया उद्घाटन

उत्तराखण्ड में क्लास 1 से 2 , क्लास 3 से 4 , क्लास 6 से 8 तक के सेक्शन बांटकर ये धनराशि जिलों को भेजी गई है. 13 मई 2020 को ही हालाकि इसका अप्रूवल ले लिया गया था. अब स्कूल खुलते ही डीबीटी के जरिये इसे बच्चों के खातों में भेजा जाएगा. बच्चों को पढ़ाई के लिए दिक्कतें पेश न आये इसी कड़ी में अब बच्चों के खातों में पैसा डिपाजिट करवाया जाएगा. हालांकि कई बच्चों के आधार कार्ड न होने की वजह से सभी बच्चों के खातों में पैसा पहुंच पाए इसकी कार्रवाई करनी ज्यादा जरूरी है.






[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *