उत्तराखण्ड बोर्ड ऑफ स्कूल ने जारी किया हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शेड्यूल
[ad_1]
16 जून 2021 से 15 जुलाई 2021 तक हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की तैयारी एवं परीक्षाफल की घोषणा.
16 जून 2021 से 15 जुलाई 2021 तक हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की तैयारी एवं परीक्षाफल की घोषणा.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 6, 2021, 5:35 PM IST
3 अप्रैल से 25 अप्रैल 2021 तक: इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं का संपादन और हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं संपन्न होंगी.
4 मई 2021 से 22 मई 2021 तक : हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षा संपन्न होंगी. हाईस्कूल की परीक्षाएं प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे के मध्य संपादित होंगी.
23 मई 2021 से 29 मई 2021 तक : लिखित उत्तर पुस्तिकाएं, उप संकलन केंद्रों द्वारा मुख्य संकलन केंद्र पर जमा की जाएँगी.01 जून 2021 से 15 जून 2021 तक : लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य.
16 जून 2021 से 15 जुलाई 2021 तक : हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की तैयारी एवं परीक्षाफल की घोषणा.
ये भी पढ़ें
REET Exam-2020: रीट परीक्षा के लेवल फर्स्ट में बीएड धारकों को शामिल करने के निर्देश
Bihar Police Constable Recruitment 2021: पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़े बदलाव, 100 अंकों की होगी लिखित परीक्षा
बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट का इंतजार पूरे देश के छात्र बेसब्री से कर रहे हैं. देश भर के स्कूल कोरोनावायरस महामारी के बाद खुलने शुरू हो चुके हैं. राज्य सरकारों ने भी अपने यहां 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है.
पंजाब, बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों ने अपने यहां पर दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. कुछ राज्यों ने सिर्फ थ्योरी परीक्षाओं की डेट शीट की घोषणा की है. अलग अलग राज्य अपने अपने राज्य में कोरोनावायरस के हालात के हिसाब से बोर्ड परीक्षाओं का समय और शिफ्ट निर्धारित किया है.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/
[ad_2]
Source link