उत्तराखंड

चीन-नेपाल बॉर्डर के पास ITBP ने संदिग्ध शख्स को पकड़ा, बिना इनरलाइन परमिट भारत में घुसा

[ad_1]

जांच एजेंसियों का कहना है कि संदिग्ध युवक ने पूछताछ में बताया कि वो रिसर्च के लिए कालापानी जाना चाहता था. यही नहीं, इनरलाइन परमिट (Inner line Permit) को लेकर भी वो खुद को अंजान बता रहा है. पकड़े गए युवक से आईटीबीपी, एसएसबी, एमआई, आईबी और पुलिस ने पूछताछ की है

जांच एजेंसियों का कहना है कि संदिग्ध युवक ने पूछताछ में बताया कि वो रिसर्च के लिए कालापानी जाना चाहता था. यही नहीं, इनरलाइन परमिट (Inner line Permit) को लेकर भी वो खुद को अंजान बता रहा है. पकड़े गए युवक से आईटीबीपी, एसएसबी, एमआई, आईबी और पुलिस ने पूछताछ की है

जांच एजेंसियों का कहना है कि संदिग्ध युवक ने पूछताछ में बताया कि वो रिसर्च के लिए कालापानी जाना चाहता था. यही नहीं, इनरलाइन परमिट (Inner line Permit) को लेकर भी वो खुद को अंजान बता रहा है. पकड़े गए युवक से आईटीबीपी, एसएसबी, एमआई, आईबी और पुलिस ने पूछताछ की है

पिथौरागढ़. आईटीबीपी ने चीन-नेपाल बॉर्डर (China-Nepal Border) पर एक संदिग्ध को पकड़ा है. गर्ब्यांग के पास आईटीबीपी (ITBP) द्वारा पकड़े गए शख्स का नाम विपिन सिंह है. बताया जा रहा है दिल्ली (Delhi) निवासी विपिन सिंह नेपाल के रास्ते भारत में घुसा था. यहां से वो कालापानी जाना चाह रहा था. लेकिन जब वो आईटीबीपी के हत्थे चढ़ा तो उसके पास इनरलाइन परमिट (Inner line Permit) नहीं थी. बिना इनरलाइन परमिट के छियालेख से आगे कोई नहीं जा सकता. लेकिन बावजूद इसके संदिग्ध गर्ब्यांग तक पहुंच गया. सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही हैं.

पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि संदिग्ध तीन महीने पहले बिहार के दरभंगा से नेपाल गया था. नेपाल में भ्रमण के बाद 14 मार्च को वौ भारत के धारचूला में पहुंचा. इसके बाद एक सवारी गाड़ी लेकर कालापानी को निकल गया. लेकिन गर्ब्यांग में आईटीबीपी की चौकी के पास तैनात जवानों ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया. युवक के पास इनर लाइन परमिट नहीं था. पकड़े गए युवक के पास से लैपटॉप, राइटिंग टैबलेट, नेपाल का मैप, आधार कार्ड और वोटर कार्ड बरामद हुआ है. युवक दिल्ली के द्वारका इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.

जांच एजेंसियों का कहना है कि युवक ने पूछताछ में बताया कि वो रिसर्च के लिए कालापानी जाना चाहता था. यही नहीं, इनरलाइन परमिट को लेकर भी वो खुद को अंजान बता रहा है. पकड़े गए युवक से आईटीबीपी, एसएसबी, एमआई, आईबी और पुलिस ने पूछताछ की है. पूछताछ के बाद युवक को पांग्ला थाने के हवाले कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

बता दें कि गर्ब्यांग लिपुलेख बॉर्डर के काफी करीब का इलाका है. चीन के साथ सीमा विवाद के बाद इस इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं. इस बॉर्डर पर स्थानीय लोगों के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना इनरलाइन परमिट के प्रवेश की अनुमति नहीं है.






[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *