‘फटी जींस’ वाले बयान पर घिरे CM तीरथ, कहा- बुरा लगा हो तो क्षमा चाहता हूं
[ad_1]
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान की खूब आलोचना हो रही है.
उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने बयान दिया था कि आजकल महिलाएं फटी जींस पहनकर चल रही हैं क्या ये सही है. ये कैसा संस्कार है? सीएम का बयान सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुआ तो उनकी काफी किरकिरी हुई.
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा, मैं एक सामानय ग्रामीण परिवार से आया हूं. जब हम लोग स्कूल जाया करते थे और गलती से हमारी पैंट फट जाती थी तो हमें पता होता था कि आज गुरुजी डांटेंगे. डांट से बचने के लिए हम पैंट में टैग लगाकर उसे सिल लिया करते थे. यानी जो फटा हिस्सा होता था उसे ढक लिया करते थे. अब बच्चा जब 4000 की जींस खरीदता है तो देखता है कि वह फटी है या नहीं. अगर वो फटी नहीं होती तो कैची से उसे पहले फाड़ता है फिर पहनता है. मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत कहा है.
इसे भी पढ़ें :- तीरथ सिंह के फटे जींस वाले बयान पर महिलाओं ने कहा- CM साहब, सोच बदलो तभी देश बदलेगा
बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ अनुशासन सिखाना भी परिवार की जिम्मेदारी
सीएम रावत ने कहा कि संस्कार और अनुशासन, परिवार में होगा तो वह कभी असफल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ अनुशासन सिखाना भी परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मेरी भी बेटी और ये नियम उस पर लागू होता है. उन्होंने कहा कि मुझे जींस से नहीं, फटी जींस से ऐतराज है. अगर किसी को इस तरह की जींस पहनना पसंद है तो मैं क्या कर सकता हूं? किसी को मेरी बात का बुरा लगा हो तो मैं क्षमा चाहता हूं.
बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ अनुशासन सिखाना भी परिवार की जिम्मेदारी
[ad_2]
Source link