बिग ब्रेकिंग: पुष्कर धामी फिर बने उत्तराखंड के सीएम
देहरादून। आखिर उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिल गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगा दी। विधानमंडल दल की बैठक 5 बजे से बलबीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई।जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया। केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने नए सीएम के नाम का ऐलान किया। बैठक में भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा प्रदेश प्रभारी, सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री व संगठन मंत्री मौजूद रहेंगे।