ये 3 वीडियो बता रहे हैं कितना भयानक है तपोवन का ग्लेशियर हादसा
[ad_1]
उत्तराखंड के तपोवन में ग्लेशियर ढहने से तबाही मच गई.
चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है. कर्णप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे बसे लोग मकान खाली करने में जुटे.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 7, 2021, 12:58 PM IST
सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई. चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है. कर्णप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे बसे लोग मकान खाली करने में जुटे.
LIVE: उत्तराखंड के तपोवन में ग्लेशियर ढहा, कई लोगों के बहने की आशंकाhttps://t.co/78wj0REHt2
— @HindiNews18 (@HindiNews18) February 7, 2021
हर जगह अलर्ट जारी, कोने-कोने पर सुरक्षा करनी होगीप्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि धौली नदी में बाढ़ आने की सूचना मिलने के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. सभी थानों और नदी किनारे बसी आबादी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. ऋषिकेश में भी अलर्ट जारी किया गया है. नदी से बोट संचालन और राफ्टिंग संचालकों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
#BreakingNews #Exclusiveचमोली जिले के नीति घाटी में ग्लेशियर टूटने से तबाही. हरिद्वार और ऋषिकेश में भी अलर्ट जारी किया गया है. #Uttrakhand #Chamoli #Joshimath @PrashantChurhe pic.twitter.com/wOxqs75CSh
— @HindiNews18 (@HindiNews18) February 7, 2021
हर जगह दिखाई दे सकती है तबाहीबताया जा रहा है कि ग्लेशियर फटने के बाद बांध क्षतिग्रस्त हुआ. जिससे नदियों में बाढ़ आ गई है. तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. श्रीनगर में प्रशासन ने नदी किनारे बस्तियों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील की है. वहीं, नदी में काम कर रहे मजदूरों को भी हटाया जा रहा है.
#BreakingNews #Exclusiveउत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से तबाही, ऋषिगंगा पर बना डैम पूरी तरह से टूटा. NDRF ने जारी किया एलर्टी.#Uttrakhand #Chamoli #Joshimath @PrashantChurhe pic.twitter.com/BJgF7Fq2hK
— @HindiNews18 (@HindiNews18) February 7, 2021
बाढ़ के बाद अब धौली नदी का जल स्तर पूरी तक रूका हुआ है. स्टेट कंट्रोल रूम के अनुसार, गढ़वाल की नदियों में पानी ज्यादा बढ़ा हुआ है. करंट लगने से कई लोग लापता बताए जा रहे है.
[ad_2]
Source link