कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली प्रदेश में कोरोना के 1419 नए मामले
कुछ दिन सुकून के बाद कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 1419 नए मामले सामने आए। चिंता की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट भी करीब 19 फीसद रहा है। प्रदेश में अब तक 51481 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 41487 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 9087 एक्टिव केस हैं, जबकि 253 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी लैब से कुल 7363 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। इनमें 5944 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जनपद देहरादून पर फिर एक बार कोरोना की बड़ी मार पड़ी है। यहां सर्वाधिक 472 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा टिहरी गढ़वाल में 196, ऊधमसिंह नगर में 175, हरिद्वार में 164 और उत्तरकाशी में कोरोना के 102 नए मामले आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ ही मौत का ग्राफ भी निरंतर बढ़ रहा है। रविवार को भी प्रदेश में छह मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 654 पहुंच गई है।