Uttarakhand

35 वर्षीय युवक को गुलदार ने बनाया अपना निवाला

उत्तरकाशी। जनपद केे डुण्डा प्रखंड के पैंथर गांव निवासी मगन लाल पुत्र इन्द्रू उम्र 35 वर्ष रात्रिसांय को ब्रह्मखाल बाजार से अपने घर जा रहा था इसी बीच घात लगाए गुलदार ने कुमराडा के पास रास्ते में हमला कर दिया जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय के द्वारा पुलिस चौकी गेंवला पर मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बताते चलें कि इससे पहले भी भण्डारस्यूं क्षेत्र में कई बार गुलदार ने दहशत मचाई थी और बच्चों पर जानलेवा हमला भी किया। गुलदार की दहशत मचाने की शिकायत स्थानीय लोगों व ‌जन प्रतिनिधियों ने वन विभाग को दी और गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई लेकिन वन विभाग ने दो चार दिन तक गस्त बढाई और उसके बाद मामले को ठंण्डे बस्ते में डाल दिया। वन विभाग की लापरवाही से आज यह बड़ा हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *