उत्तराखंड

गरीब कल्याण अन्न योजना से चमोली के 52 हजार परिवार लाभान्वित

चमोली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत चमोली जिले में 52549 परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। सोमवार को विकासभवन कार्यालय में जिला पूर्ति विभाग की ओर से अन्नोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने लाभार्थियों को खाद्यान वितरित किए गया। विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि कि कोरोना काल में निर्धन परिवारों तक खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को शुरू किया गया था। इसके तहत गरीब परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से प्रति यूनिट पांच किलोग्राम खाद्यान दिया जा रहा है।

योजना के तहत अन्नोत्सव कार्यक्रम में पात्र परिवारों को 10 किग्रा राशन दिए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 03 किलो गेंहू और 02 किलो चावल प्रतिमाह निशुल्क प्रदान किया जाएगा। योजना से जिले के 52549 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी शशि वर्त्वाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह विष्ट, हरक सिंह नेगी, जिला महिला अध्यक्ष चन्द्रकला तिवारी, कलावती पाठक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *