प्रभास की आदिपुरुष में इंद्रजीत का किरदार निभाएंगे एक्टर वत्सल सेठ
साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले कुछ महीनों से मुंबई में की जा रहीं थी और अब खबरें सामने आयीं है कि फिल्म की शूटिंग का रैपअप हो चुका है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड के कई बड़े सितारें भी नजर आने वाले है जैसे सुपरस्टार सैफ अली खान, एक्ट्रेस कृति सेनन और एक्टर सनी सिंह। अब इस फिल्म में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक और जाने माने सितारे के जुडऩे की खबर सामने आयीं है। जी हाँ, दरअसल टार्जन द वंडर कार फेम वत्सल सेठ भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले है और इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। वत्सल ने बताया कि वो इस फिल्म में इंद्रजीत का किरदार निभाते नजर आएंगे। वत्सल ने फिल्म के रैपअप सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, आदिपुरुष मेरे करियर की सबसे बेस्ट एक्सपीरियंस में से एक है। धन्यवाद एक्टर प्रभास सर, सैफ अली खान सर…. कृति सेनन, सनी सिंह और देवदत्त गजानन इतने शानदार को-स्टार होने के लिए। मुझे आदिपुरुष का हिस्सा बनाने के लिए और इंद्रजीत का किरदार देने के लिए ओम राउत सर आपका धन्यवाद। इट्स अ रैप।
मालूम हो कि इस फिल्म में प्रभास मर्यादा पुरुषोत्तम राम का किरदार निभा रहें हैं, कृति जानकी के किरदार में है, सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभा रहें हैं जबकि सनी लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म कई भाषाओं में रिलीज़ होगी जैसे- हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम। फिलहाल यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को थिएटरों में रिलीज होगी।