पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल के बाद अब मसूरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल के बाद अब मसूरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी अपनी विधायक निधि से ₹1 करोड़ की धनराशि अपनी मसूरी विधानसभा की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए देने का ऐलान किया है।
निराशा एवं संकट के दौर में जहां सक्षम लोग भूल गए हैं कि उनकी भी समाज के लिए उतनी ही जिम्मेदारी है जितनी कि राज्य सरकार एवं आम नागरिकों की , और यही वह समय है जब हम सभी को मिलकर आगे आना है क्योंकि देवभूमि उत्तराखंड वास्तविकता में तभी खुशहाल है जब तक अपने सभी उत्तराखंडी भाई स्वस्थ है।
बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सराहनीय पहल करते हुये अपनी विधायक निधि से ₹1 करोड़ की धनराशि राज्य सरकार को दी थी, जिसे कोविड की रोकथाम में लगाया जा सके। जिसकी सोशल मीडिया में पूर्व मुख्यमंत्री की सराहना भी हुई एवं वही युवा वर्ग ने पूर्व सीएम की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि ऐसे ही सभी विधायकों को आगे आने चाहिए यही समय है जब हम सभी को एकजुट होकर इस लड़ाई के खिलाफ लड़ना है, चाहे वह कोई सा भी संगठन या पार्टी से संबंधित हो।
पूर्व मुख्यमंत्री के बाद अब मसूरी विधायक गणेश जोशी का यह कदम भी स्वागत योग्य है।