उत्तराखंड

अल्मोड़ा की होनहार छात्रा प्रिया साह पीसीएसजे एग्जाम पास कर बनी जज

ब्यूरो रिपोर्ट अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की होनहार छात्रा प्रिया साह पीपुल्स काउंसिल फॉर सोशल जस्टिस (पीसीएसजे) एग्जाम पास कर जज बन गई हैं. उत्तराखंड पीसीएसजे में प्रिया ने आठवीं रैंक हासिल की है. अपनी शैक्षिक प्रतिभा की बदौलत उन्होंने प्रदेश में अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है. उनके जज बनने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

अल्मोड़ा के डुबकिया मोहल्ला निवासी प्रिया साह अधिवक्ताओं के परिवार से संबंध रखती हैं. उन्हें बचपन से ही अपने अधिवक्ता दादा व पिता का मार्ग दर्शन मिलता रहा है. बता दें कि प्रिया के दादा स्व. दिनेश लाल साह और पिता स्व. अनुज साह प्रतिष्ठित अधिवक्ता थे, जबकि उनकी माता किरण साह एक गृहणी है।
प्रिया ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कुर्मांचल अकादमी अल्मोड़ा से की है, जिसके बाद उन्होंने एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से 2014 में बीकॉम करने के बाद यहीं से 2017 में एलएलबी में प्रवेश लिया और इस साल एलएलएम भी पूरा कर लिया है. बीकॉम और एलएलबी में टॉपर रहकर उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. 2017 में प्रिया ने एमकॉम परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया था. एलएलबी में टॉप करने और स्वर्ण पदक पाने के बाद प्रिया को हौसला मिला और पहली बार में ही उन्होंने पीसीएसजे परीक्षा में आठवीं रैक प्राप्त की.

प्रिया का कहना है कि वह बहुत अधिक समय तक पढ़ाई नहीं करती थी, बल्कि पूरे दिन में थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में पढ़ाई करती थी. वह अपनी मां के परिश्रम से ही, वह आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. दादा और पिता की मौत के बाद किरन साह ने पिता और मां दोनों की जिम्मेदारी निभाई. मां ने उन्हें हमेशा हिम्मत दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *