Skip to content
बागेश्वर से दीपक जोशी की रिपोर्ट: मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर द्वारा जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान (नशा मुक्त बागेश्वर) चलाकर तस्करी/शराब की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में संगीता, क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में 31 को थानाध्यक्ष सुरभि राणा, थाना झिरौली द्वारा मय आरक्षी विनोद जोशी के थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान राजेंद्र सिंह रौतेला पुत्र भगवत सिंह रौतेला निवासी ग्राम मटेला पो0 काफलीगैर थाना झिरौली जिला बागेश्वर, उम्र- 36 वर्ष को मैग्नेसाइट फैक्ट्री गेट के पास अपनी चाय की दुकान में बिना लाइसेंस के लोगों को शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर थाना झिरौली में FIR No.- 43/2020 धारा 60/21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया.