Big News: उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत 2022 में नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, जानिए क्या है वजह
[ad_1]
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत 2022 में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में खुद चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करूंगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 5, 2021, 4:21 PM IST
उत्तराखंड में पहली बार 2002 में कांग्रेस की सरकार बनी थी. तब हरीश रावत प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हुआ करते थे. 2007 के दूसरे विधानसभा चुनावों में रावत ने भी चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी. सरकार जाने बाद भी 2007 में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था. वहीं 2012 में केन्द्र में मंत्री होने के बाद भी हरीश रावत ने जमकर चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस को सत्ता दिलाई थी. लेकिन, 2017 का विधानसभा चुनाव उनके लिए किसी कड़वे घूट से कम नहीं था.
उत्तराखंड का पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन ‘ओहो रेडियो उत्तराखंड’ लॉन्च, सीएम ने किया उद्घाटनपिछले चुनाव में मुख्यमंत्री होते हुए हरीश रावत 2 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़े थे और दोनों सीटों पर उन्हें करारी हार मिली थी. साथ ही कांग्रेस भी 70 में से सिर्फ 11 सीटों पर सिमट गई थी. उत्तराखंड में कांग्रेस का इतिहास देखें तो हरीश रावत सिर्फ एक बार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे और उन्हें करारी मात मिली थी. खुद हरीश रावत भी मानते हैं कि उनका अनुभव भी यही कहता है कि चुनाव लड़ने के बजाय लड़वाना उनके और कांग्रेस के हित में है.
[ad_2]
Source link