Skip to content
जोशीमठ से अभिषेक अग्रवाल की रिपोर्ट:
जोशीमठ के पैंका वार्ड के रहने वाले एक बुजुर्ग को बाजार आते समय गांव के ही रास्ते में बाघ ने अपना शिकार बना दिया। पीछे से आ रहे लोगों के शोर करने पर बाघ मृतक को रास्ते में ही छोड़कर पहाड़ियों में भाग गया। घटना सोमवार सुबह सवा दस बजे के लगभग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोशीमठ के पैंका वार्ड निवासी गंगा सिंह चौधरी उम्र 65 पुत्र बख्तावर सिंह चैधरी सोमवार की सुबह लगभग सवा दस बजे अपने घर से जोशीमठ नगर की ओर आ रहे थे, कि बलदुडा पुल से 100 मीटर उपर पैदल मार्ग में घात लगाये बाघ ने बुजुर्ग को मार डाला, पीछे से आ रहे लोगों के शोर मचाने पर बाघ पहाडियों में भाग गया। वहीं देर सांय तक वन विभाग के समक्ष अधिकारी के घटनास्थल पर नही पहुंचने के कारण लोगों में खासा आक्रोश रहा।
ग्रामीणों ने देर सांय तक शव को रास्ते में ही रहने दिया। नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार कहते हैं कि पिछले तीन महीनों में पैंका के नीचले भाग में बाघ का आतंक बढा है । दो माह पूर्व भी बाघ मुख्य सड़क में काम करने वाले एक मज़दूर को मार चुका है जिसके बाद एक अन्य मज़दूर को बाघ ने घायल किया है लेकिन वन विभाग द्वारा अभी तक इस बाघ को मारने का आदेश न दिया जाना लोगों के जानोमाल के साथ खिलवाड़ है।
तो वही एक ओर
एसडीएम कुमकुम जोशी ने कहा कि घटना सुबह साढे दस से पहले की बताई जा रही है लेकिन सांय तीन बजे तक घटना स्थल में वन विभाग के किसी जिम्मेदार अधिकारी का न पहुंचना खेदजनक है। मैने वन विभाग को इस बावत फटकार लगाकर तुरंत घटनास्थल में पहुंचने के निर्देश दे दिए हैं, जिसके बाद वन विभाग नियमानुसार कार्यवाही भी करेगा
वहीं वन विभाग के डीएफओ नन्दा बल्लब शर्मा कहते हैं कि संबन्धित क्षेत्र के रैंज अधिकारी अवकाश पर हैं व मैं भी स्वंय जोशीमठ से बाहर हूं , मैंने दूसरे क्षेत्र के रैंज अधिकारी को मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से बातचीत को कह दिया है।
डीएफओ कहते हैं कि जैसे ही वे जोशीमठ पहुंचेंगे नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा जारी किया जायेगा बताया कि दो तीन दिन में वन विभाग शिकारी बुलाने जा रहे है ताकि लोगों के जान-माल की रक्षा हो सके।