अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

बर्ड फ्लू वायरस: 1,200 से अधिक पक्षी मिले मृत! राजधानी में जीवित पक्षियों के आयात पर लगी रोक, पढ़िए विस्तार से…

ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली: महाराष्ट्र के एक कुक्कुट पालन केंद्र में 900 पक्षियों सहित पूरे भारत में शनिवार को 1,200 से अधिक पक्षी मृत मिले। इसके साथ ही केंद्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है और अब इस बीमारी से संबंधित राज्यों की संख्या सात हो गई है। केंद्र ने कहा कि दिल्ली, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में मृत पक्षियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही वहां बर्ड फ्लू होने या न होने संबंधी कोई पुष्टि हो पाएगी। जिन राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात हैं।
दिल्ली का गाजीपुर कुक्कुट बाजार 10 दिनों के लिए बंद
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि बर्ड फ्लू की दहशत के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में जीवित पक्षियों के आयात पर रोक लगा दी गई है तथा गाजीपुर कुक्कुट बाजार अगले 10 दिन तक बंद रहेगा। यह उल्लेख करते हुए कि दिल्ली में अभी तक एवियन इन्फ्लुएंजा या बर्ड फ्लू का कोई पुष्ट मामला नहीं है, केजरीवाल ने कहा कि नमूने जालंधर स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की मदद के लिए 24 घंटे काम करने वाली एक हेल्पलाइन शुरू की गई है।
केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘दिल्ली में अब तक बर्ड फ्लू का कोई पुष्ट मामला नहीं है। हमने लगभग 104 नमूने जालंधर स्थित प्रयोगशाला भेजे हैं जिनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी। दिल्ली सरकार रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक निर्णय करेगी।’ केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में जीवित पक्षियों के आयात पर शनिवार से पूरी तरह प्रतिबंधित लगाया जा रहा है। गाजीपुर कुक्कुट बाजार अगले 10 दिन तक बंद रहेगा।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार बर्ड फ्लू के संबंध में केंद्र द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में उचित निगरानी तथा प्रसार को रोकने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीमों का गठन किया गया है जो जिलाधिकारियों के तहत काम करेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पशु विभाग के अधिकारी दिल्ली के सभी पक्षी बाजारों, वन्यजीव प्रतिष्ठानों तथा जलाशयों पर उचित निगरानी रख रहे हैं। टीम गाजीपुर कुक्कुट बाजार, शक्ति स्थल झील, भलस्वा झील, संजय झील, दिल्ली चिड़ियाघर, हौजखास गांव, पश्चिम विहार और द्वारका स्थित डीडीए पार्कों पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली से पक्षियों के मरने की खबरें भी आ रही हैं और संबंधित जिलों की त्वरित प्रतिक्रिया टीम स्थिति पर पर्याप्त निगरानी रख रही हैं।
अधिकारियों ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली के जसौला में एक जिला पार्क में पिछले तीन दिन में कम से कम 24 कौए मृत मिले हैं तथा प्रसिद्ध संजय झील में 10 बत्तखों की मौत हो गई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के एक अधिकारी ने कहा कि पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मृत बत्तखों के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं ताकि उनकी मौत के कारण का पता चल सके। उन्होंने कहा कि कौओं की मौत के बारे में डीडीए ने दिल्ली सरकार के वन विभाग को सूचना दे दी है।
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में एहतियात के तौर पर संजय झील सहित चार मनोरंजन पार्कों को बंद कर दिया गया है क्योंकि वहां पिछले कुछ दिनों में अनेक पक्षी मृत मिले हैं।
महाराष्ट्र में 900 मुर्गियों की मौत
महाराष्ट्र में भी बर्ड फ्लू के दस्तक देने की आशंका है। महाराष्ट्र के परभणी जिले में मुरुंबा गांव में एक पोल्ट्री फार्म में 900 मुर्गियों की मौत हो गई है। परभणी जिला कलेक्टर दीपक मुलगीकर ने शनिवार को कहा कि मृत मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि इनकी मौत की वजह क्या है। उन्होंने कहा कि मुरुंबा गांव में लगातार दो दिन में करीब 900 मुर्गियों की जान गई है। इय पोल्ट्री फार्म का संचालन स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाता है। फार्म में करीब 8,000 पक्षी हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया इन मुर्गियों की मौत की वजह पोषण से संबंधित है लेकिन हम जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश में अभी तक बर्ड फ्लू या एवियन इंफ्लूएंजा का कोई मामला सामने नहीं आया है। 2006 में नांदूरबार और धुले जिले में बर्ड फ्लू फैला था।
राजस्थान में 300 से अधिक पक्षियों की मौत
वहीं, राजस्थान में शनिवार को 350 से अधिक पक्षियों के मरने की खबर मिली जिससे राज्य में मृत पक्षियों की संख्या 2,512 हो गई है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार को 356 पक्षियों के मरने की खबर मिली जिनमें से 257 कौए, 29 कबूतर, 16 मोर और 54 अन्य पक्षी शामिल हैं।
गुजरात के जूनागढ़ में चार कौवों की मौत
गुजरात में बर्ड फ्लू के पहले मामले की पुष्टि के बाद राज्य के जूनागढ़ जिले की मंग्रोल तालुका स्थित एक गांव में चार कौओं के मृत मिलने से इस बीमारी को लेकर दहशत और बढ़ गई है। राज्य में शुक्रवार को बर्ड फ्लू के पहले मामले की तब पुष्ट हुई जब दो मृत टिटहरियों में से एक के नमूने में संबंधित विषाणु का संक्रमण पाया गया।
जूनागढ़ के मंगरोल पशु चिकित्सा औषधालय के अधिकारी अशोक कुंभानी ने कहा, ‘हमें शुक्रवार की शाम लोएज गांव में चार कौए मृत मिले। उनकी मृत्यु का कारण जानने के लिए नमूने भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।’ अधिकारी ने कहा कि संबंधित क्षेत्र में मिले 10 पक्षियों में से चार मृत थे और छह अन्य का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग इस क्षेत्र का सर्वेक्षण कर रहा है और जांच जारी है।
उत्तराखंड में पांच कौए मृत पाए गए
उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले के सिताबपुर इलाके में एक नाले में पांच कौए मृत मिले। पशु चिकित्सा अधिकारी बीएम गुप्ता ने शनिवार को बताया कि मृत पक्षियों के नमूने जांच के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
पांच कौओं की मौत के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और उसने लोगों से कहा है कि वे किसी पक्षी की मौत होने पर प्राधिकारियों को तत्काल सूचित करें। पौड़ी में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस के बर्तवाल ने कहा कि पक्षियों की मौत के मामलों पर नजर रखने और नमूनों की जांच के लिए जिला स्तर पर एक चिकित्सक और चार स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के नेतृत्व वाला दल बनाया गया है।
कर्नाटक ने बर्ड फ्लू से किया इनकार
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने शनिवार को कहा कि राज्य में बर्ड फ्लू का कोई मामला अभी सामने नहीं आया है। अभी तक कराए गए सभी जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। केरल से लगते जिले दक्षिण कन्नड़ में छह कौवे मृत मिले थे। इनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था।
ओडिशा में भी बर्ड फ्लू से इनकार
ओडिशा सरकार ने एक बयान जारी कर अपने यहां बर्ड फ्लू होने से इनकार किया है। सरकार ने लोगों से भयभीत नहीं होने और मीट, अंडा और अन्य पोल्ट्री उत्पादों का सही ढंग से पकाने के बाद खाने को कहा है। सरकार का कहना है कि अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं और अब तक करीब 12,158 सैंपलों की जांच कराई गई है।
हरियाणा में पक्षियों को मारने का काम शुरू
बर्ड फ्लू की दहशत के चलते हरियाणा के पंचकूला जिले में पांच कुक्कुट पालन केंद्रों में शनिवार को 1.60 लाख से अधिक कुक्कुट पक्षियों को मारने का काम शुरू कर दिया गया।
यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि पंचकूला के खेड़ी और गनौली गांवों में दो कुक्कुट पालन केंद्रों में शुक्रवार को कुछ पक्षियों के नमूनों में एवियन फ्लू का एच5एन8 विषाणु पाया गया। पंचकूला के उपायुक्त एमके आहूजा ने कहा कि राज्य के पशुपालन विभाग ने आज कुक्कुट पक्षियों को मारने की प्रक्रिया शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि अभियान को पूरा होने में दो-तीन दिन लगेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल की टीम अगले सप्ताह पंचकूला का दौरा करेगी। हरियाणा के पशुपलान मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को कहा था कि पांच कुक्कुट पालन केंद्रों में 1,66,128 पक्षियों को मारा जाएगा तथा उन्हें केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार दफनाया जाएगा।
कुक्कुट पालन केंद्रों के मालिकों को 90 रुपये प्रति पक्षी के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने पंचकूला में कुक्कुट पालन केंद्रों में लगभग चार लाख पक्षियों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *