ऊर्जा निगम के ट्रांसफर पर चढ़कर इस प्रत्याशी ने जनता से मंगा वोट,गनीमत रही कोई हादसा नही हुआ
रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी नंदलाल ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर लोगों से वोट मांगा। नंदलाल करीब 20 मिनट तक ट्रांसफार्मर पर चढ़कर भाषणबाजी करते रहे।गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। गुरुवार को रुद्रपुर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी नंदलाल ने चुनाव प्रचार के दौरान अजीब हरकत कर डाली. क्षेत्र में जनसंपर्क करते-करते नंदलाल मतदाता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पास के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए और आप की चार गारंटी को गिनाने लगे. इस दौरान उनके समर्थक नीचे खड़े होकर नारेबाजी रहते रहे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप की सरकार आती है तो दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास किया जाएगा।
गनीमत ये रही है इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. करीब 20 मिनट तक ट्रांसफार्मर पर चढ़कर आप प्रत्याशी लोगों को संबोधित करते रहे. उन्होंने कहा कि आप प्रदेश में सरकार बनाकर सभी गारंटी को पूरा करेगी. वहीं, ट्रांसफार्मर पर चढ़कर भाषणबाजी करने के सवाल पर आप प्रत्याशी ने कहा कि यह सब उन्होंने वोटर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए किया।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी वोट बैंक हथियाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. कोई रोकर लोगों से वोट मांग रहा है तो कोई आखिरी चुनाव बोलकर वोटों की भीख मांग रहा है. ऐसे ही रुद्रपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव प्रचार करते-करते ट्रांसफार्मर पर चढ़ गये. ट्रांसफार्मर पर चढ़कर वह दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड के लिए घोषणा की गई चार गारंटी को गिनाने लगे. उन्होंने कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री बिजली भी चार गारंटी में शामिल है।