हवाई फायरिंग के मामले में इंस्पेक्टर के बेटे और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज
हरिद्वार। कनखल के जगजीतपुर में शनिवार को हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फायरिंग करने के आरोपी इंस्पेक्टर के बेटे और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक सैनी मोहल्ला कनखल निवासी अर्जुन शर्मा पुत्र महेश चंद्र शर्मा 11 अक्तूबर की शाम पांच बजे अपने दोस्त अभिषेक पुत्र त्रिलोक कश्यप, सौरभ पुत्र पप्पू कश्यप निवासी सैनी मोहल्ला के साथ घर के लिए जगजीतपुर से जा रहे थे। तभी शनि चौक के पास इंद्रा बस्ती पहुंचे।
आरोप है कि यहां मोटरसाइकिल पर कुणाल त्यागी पुत्र राजेंद्र त्यागी निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर, सागर चौधरी ने आकर गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस बीच जब उन्हें समझाने का प्रयास किया गया तो सागर ने कुणाल के अवैध तमंचे से हवाई फायरिंग कर दी। ये देख आसपास के लोग एकत्र हुए तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कनखल थाना प्रभारी ओसीन जोशी ने बताया कि फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।