उत्तराखंड

पिछले 45 दिनों से आंदोलन और 8 दिनों से भूख हड़ताल जारी! ढोल-दमो बजाकर किया प्रदर्शन

चमोली से अभिषेक अग्रवाल की रिपोर्ट: नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेंन चौडीकरण की माँग को लेकर आंदोलनकरियो की भूखहड़ताल 9 वे दिन भी जारी रही जबकी मंगलवार को आन्दोलन के 45 दिन पूरे हो चुके है

भूखहड़ताल के 8वे दिन भूखहड़ताल पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रतूड़ी की तबियत बिगड़ने के बाद दीपक रतूड़ी को सीएचसी घाट में भर्ती करवाया गया,अब दीपक रतूड़ी के स्थान पर खुद व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी ने भूखहड़ताल में बैठकर मोर्चा संभाल लिया है।जबकि महाबीर सिंह बिष्ट ,दिनेश सिंह बिष्ट,और सुरेंद्र नेगी अभी भी भूखहड़ताल में डटे है।

45वे दिन घाट विकासखण्ड के बाजगिरी संगठन ने घाट बाजार में ढोल दमो के साथ सरकार के खिलाफ रैली निकाकर आंदोलन को समर्थन दिया

बजगिरी संघठन के सचिव शिव लाल स्नेही और और उपाध्यक्ष हरीश भारती ने कहा कि पुराने समय में किसी भी युद्ध मे ढोल वादक प्रथम पंक्ति के योद्धा होते थे और इस क्षेत्रहित के आंदोलन में भी वह सबसे आगे ही खड़े रहेंगे

साथ ही श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय के जय हो संगठन के छात्र नेताओं सहित वर्तमान छात्र संघ अध्य्क्ष अंकित रावत और दशोली की पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा रावत ने भी आन्दोलनस्थल पर पहुंचकर आन्दोलन को समर्थन दिया।

आंदोलन को समर्थन देने के लिए श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय से छात्र नेता शिवकांत प्रताप कंडारी,निशांत कंडारी पूर्व छात्र संघ अध्य्क्ष,अमित प्रदाली,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष,विकास चौहान पूर्व कोषाध्यक्ष ,अमित धनाई सचिव,आयुष मियां छात्र नेता, सुधांशु थपलियाल,पुनीत अग्रवाल व सेरा सितेल के व्यापार संघ अध्यक्ष राजेंद्र कुमार और नारायण सिंह पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *