उत्तराखंड

Chamoli Disaster: जिंदगियां बचाने तपोवन सुरंग में ITBP का रेस्क्यू ऑपरेशन, तस्वीरें

[ad_1]

घटना स्थल से लौटे डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि अब उनकी त्रासदी वाले इलाके में टीम तीन प्रकार से काम कर रही है, जिससे लोगों को राहत मिले. जिसमें पहला काम है टनल के अंदर फसे लोगों को जल्द से जल्द बहार निकलना. लेकिन टनल ढाई किमी की है और खबर लिखे जाने तक केवल 150 मीटर ही टनल से मलबा निकला गया है. और टनल में एक ही मशीन काम कर सकती है. और एक घंटे में केवल 10 मीटर तक ही मलबा निकाला जा रहा है. जिसके चलते मुश्किलें सामने आ रही हैं. जबकि टनल पर 180 मीटर पर एक राइट बैंड भी है. लेकिन अब उनकी एक टीम साफ्ट के जरिये टनल में अंदर जाने का प्रयास करेगी, जिससे कुछ मदद मिलने की आशंका है. आशंका ये जताई जा रही है कि टनल में अभी भी 35 लोग फसे हैं.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *