Chamoli Glacier Tragedy: अब तक निकाले जा चुके 70 से ज्यादा शव, 1 महीने बाद पटरी पर लौट रही जिंदगी
[ad_1]

चमोली में ग्लेशियर हादसे को आज एक महीने पूरे हो गए. (File Pic)
Chamoli Glacier Tragedy: उत्तराखंड में ग्लेशियर ढहने से आई त्रासदी के आज एक महीने पूरे हो गए. प्राकृतिक आपदा में अब तक 70 शव बरामद हो चुके हैं, लापता लोगों की तलाश जारी है.
घटना के बाद ऋषि गंगा की जल प्रलय में रैणी गांव के पास मलारी हाईवे पर 90 मीटर लंबा मोटर पुल बह गया था, जिसकी वजह से 13 गांव अलग-थलग पड़ गए थे. वहां अब वैली ब्रिज का निर्माण कर आवाजाही शुरू करवाई गई है. बहरहाल आपदा से जूझ रहे इलाके में अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है.
NTPC का पावर प्रोजेक्ट हुआ था तबाह
त्रासदी के एक दिन बाद 8 फरवरी को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हादसे को लेकर जानकारी दी थी. सीएम ने कहा कि पूरी रात रेस्क्यू चलता रहा. तपोवन गांव के पास एनटीपीसी परियोजना का काम चल रहा था. हमें पता चला है कि वहां तपवोन में एक कंपनी थी, जहां 24-25 लोग थे, जो काम कर रहे थे. हादसे के बाद लापता लोगों का आंकड़ा 203 के पार पहुंच गया है. इनमें से 11 का शव बरामद कर लिया गया है. राहत कार्य जारी है.
NTPC का पावर प्रोजेक्ट हुआ था तबाह
[ad_2]
Source link