Skip to content
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: 24 दिसम्बर मध्यरात्रि 12:00 बजे येशू मसीह के जन्म की खुशी में कैन्डिल मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च में शामिल छोटे बड़े सभी ईसाई समाज के लोगों ने सडक में खड़े होकर परमेश्वर से प्रार्थना करि कि प्रभु चर्च की घंटियों के साथ सारी दुनिया से कोविड-19 और एड्स जैसे घातक विषाणुओं का नाश हो जाए, और सारी दुनिया में प्रेम का राज्य स्थापित हो जाय।
भारत सरकार और राज्य सरकारों, कार्यपालिका, न्याय पालिका, तीनो सेवाओं व जवानो के लिये प्रार्थना की गई। इस कैन्डिल मार्च का आयोजन बिशप रेव0 टॉमस मैसी के नेतृत्व में विक्टृरी इस क्राईस्ट चर्च इंडिया और बेर्शेबा चर्च ऑफ़ गॉड ने किया।
जगमगाती हुई मोमबत्तियों के साथ मार्च भानियावाला से शुरु होकर दुर्गा चौक होते हुए भक्तिमय धुनों और गीतों के साथ घूमते हुए और क्रिसमस फादर द्वारा घरों में बच्चों को उपहार देते हुए भानियावाला आकर समाप्त हुआ। जिसमे पटाके भी छोडे गए।बी0सी0जी0 चर्च के प्रीस्ट इनचार्ज रेव0 इम्मानुएल मैसी ने लोगों को बधाईयां दीं। वी0आई0सी0सी0 इंडिया परिवार ने क्रिसमस बधाईयों के साथ नए वर्ष की शुभ कामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर पा0न्यूटन आस्टीन, पा0सचिन मसीह, कमलेश, साईमन, सारा मैसी, पूजा मैसी, वीनू विश्वास ने लोगों को बधाईयां दीं।