एक मार्च से आना होगा कॉलेज और यूनिवर्सिटी, शासन ने खोलने की दी परमिशन
उत्तराखंड के एक मार्च से कॉलेज व यूनिवर्सिटीज खुलेंगी। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी किए हैं।
पिछले एक साल से बंद कॉलेज फुल टाइम 1 मार्च से खुलने जा रहे हैं। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनन्द वर्द्घन ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए। कोविड 19 की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए शासन ने सभी कॉलेज यूनिवर्सिटीज को ऑफलाइन मोड में खोलने के निर्देश दिए हैं, जिसमें फर्स्ट और लास्ट सेमेस्टर के ग्रेजुएशन की थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों की क्लास ऑफलाइन मोड में चलाई जाएगी।
आनन्द वर्द्धन, प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा ने बताया कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कॉलेज खोलने की परमिशन दे दी गई है। खासतौर पर फर्स्ट और लास्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट के लिए कॉलेज आना अनिवार्य होगा। ऑफलाइन मोड में कॉलेज चलाने को लेकर प्राइवेट यूनिवर्सिटी को उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत की तरफ से पहले ही कह दिया गया था और ज्यादातर प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज अपनी क्लासेस को संचालित भी कर रहे हैं। मगर सरकारी यूनिवर्सिटी में दून यूनिवर्सिटी ही ऑफलाइन मौज में संचालित हो रही थी
अब प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज को ऑफलाइन मोड में संचालित करने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। 1 मार्च से सभी बच्चों को कॉलेज आना ही होगा हालांकि ऑनलाइन क्लास भी संचालित की जाएंगी। दून यूनिवर्सिटी मैं यहां स्टूडेंट ऑफलाइन मोड में क्लासेज अटेंड करने आ रहे हैं, वहीं अब फर्स्ट ईयर लास्ट है कि स्टूडेंट्स को ऑफलाइन मोड में सभी यूनिवर्सिटीज बुला सकती हैं। कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर कई दौर की मीटिंग उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के साथ की जा चुकी है, जिसमें बार-बार तारीखों को लेकर असमंजस की स्थिति ही बनी हुई थी, लेकिन अब आदेश जारी कर यह साफ कर दिया गया है कि 1 मार्च से सभी कॉलेज यूनिवर्सिटी भौतिक रूप से स्टूडेंट्स को क्लास अटेंड करने के लिए बुलाएंगे।