उत्तराखंड के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर रविवार को कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया
उत्तराखंड के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर रविवार को कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया। इस अवसर पर राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इसमें वक्ताओं ने राज्य के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यो की सराहना की।
कार्यक्रम में प्रदेश काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को देवभूमि उत्तराखंड की नींव रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में राज्य में विभागों का ढाचा तैयार कर विकास की बुनियाद डाली थी। उन्होंने नौ सौ करोड़ की वाíषक योजना का आकार बढ़ाकर पचास हजार करोड़ तक पहुंचाया। राज्य में औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर बेरोजगार नवयुवकों के लिए रोजगार का सृजन किया। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में टिहरी बाध, मनेरी भाली, धौली गंगा जल विद्युत परियोजनाओं का काम पूरा हुआ। इससे राज्य विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना। राज्य की शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन कर एलटी के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का श्रेय भी नारायण दत्त तिवारी को ही जाता है।