covid-19उत्तराखंडहेल्थ

हेल्थ बुलेटिन ,कोरोना का कहर जारी आज 13 संक्रमितों की मौत

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का अकड़ा पंहुचा 67197 हो गया है ,जबकि पॉजिटिव संख्या हुई 73951 हो गई है। उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शनिवार को हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कुल 424 संक्रमित मरीज हुए है। वही आज संक्रमितों की अपेक्षा 342 मरीज ठीक होने के साथ ही 67197  मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस कुल 4876  रह गए है।

आज मिले अल्मोड़ा 21 , बागेश्वर 08 , चमोली 20 , चम्पावत 19, देहरादून 163 ,हरिद्वार 30, नैनीताल 11 , पौड़ी 45 ,पिथौरागढ़ 59 ,रुद्रप्रयाग 07 , टिहरी 21 , उधमसिंहनगर 12 और उत्तरकाशी में 08 मरीज मिले है। वही आज 13 संक्रमितों की मौत हुई है इसी के साथ अभी तक कुल 1214 लोगो की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *