Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादूनः भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को प्रदेश में 427 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 89,645 पहुंच गया है. जबकि 81,383 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं, अब तक 1483 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश में अभी 5625 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 89,645 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 7 लोगों की मौत हुई है..
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन पर डालें एक नज़र…