ब्रेकिंग उत्तराखंड : आर्य पुत्र समेत कांग्रेस में जाने की चर्चा
देहरादून। उत्तराखण्ड बीजेपी सरकार में मंत्री व उनके विधायक पुत्र यशपाल आर्य के आज बीजेपी छोड़ पुनः कांग्रेस में शामिल होने की खबरें सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की मानें तो आज 11 बजे मंत्री यशपाल आर्य व उनके विधायक पुत्र संजीव आर्य कांग्रेस में वापसी करेंगे।सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्टों के अनुसार आज दिल्ली में यशपाल आर्य कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं।आपको बता दें कि यशपाल आर्य उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं।यही नहीं यशपाल आर्य हरीश रावत सरकार में भी मंत्री रहे और आज भी मंत्री हैं।2017 विधानसभा चुनाव से पहले यशपाल आर्य ने बीजेपी का दामन थाम लिया था।कांग्रेस सरकार के दौरान यशपाल आर्य का नाम NH74 घोटाले में भी उछला था।