डेंगू से बचाव को लेकर डीएम का प्रोटोकॉल
आवास विकास, एलडीए, नगर निगम व आरडब्ल्यूए जैसी संस्थाओं को चेताया
क्षेत्रों में क्रमवार फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये
लखनऊ। जनपद लखनऊ में बढ़ रहे डेंगू रोगियों को ध्यान में रखते हुए बुधवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने इससे बचाव को लेकर आवश्यक प्रोटोकॉल जारी किया। इसके तहत जिलाधिकारी ने न केवल जनपद वासियों, शहरवासियों, कॉलोनी वासियों बल्कि आवास विकास, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम और रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन जैसी संस्थाओं को इसका अनुपालन करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि डेंगू एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर पात्र व स्थानों में जमा साफ व रुके हुए पानी में ही पनता है। जिलाधिकारी ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए हमें बहुत सतर्क रहना होगा। डीएम ने कहा कि कूलर, पानी की टंकी, पक्षियो के पीने के पानी के बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान, नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन, टायर आदि में पानी जमा नहीं होने दिया जाये। डीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि डेंगू से सतर्कता ही बचाव है।
उन्होंने बताया कि पानी से भरे हुए बर्तनों व टंकियों आदि को हमेशा ढक कर रखे। साथ ही कहा कि कुछ समय के अंतराल पर कूलर को खाली कर के सूखा ले और साफ करने के बाद ही पुन: प्रयोग में लाए। बताया कि यह मच्छर दिन में काटता है इसलिए दिन में भी ऐसे कपड़े पहने जो शरीर को पूरी तरह ढके और विशेषकर बच्चों का अत्यधिक ध्यान रखे। खिड़कियों पर मच्छर रोधी जाली का प्रयोग करे और सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करने की सलाह दी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी को निर्देश दिया गया कि वह अपने अपने अपार्टमेंट्स व रिहायशी इलाकों में उक्त प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराए। इसके अलावा क्षेत्रों में फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये।