Skip to content
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डा0 सत्य नारायण सचान ने डोईवाला निवासी आशीष यादव को पुनः समाजवादी पार्टी युवजन सभा देहरादून का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
इस अवसर पर सपा के प्रदेश प्रवक्ता फुरकान अहमद, प्रदेश सचिव टॉमस मैसी, सलीम अंसारी, हरि किशन चौहान, सराफत सलमानी, रिजवान सलमानी, नितिन मैसी, आदी ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए आशीष यादव को बधाई दी।
इस दौरान आशीष यादव ने कहा जिस तरह से आज किसान, बेरोजगार नौजवान, गरीब मजदूर केंद्र सरकार की नीतियों से परेशान है, वह सरकार की कथनी और करनी को दर्शाता है। आज देश का किसान सड़कों पर अपनी राते काट रहा है, इस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी लगातार आंदोलन करती रही, और करती रहेगी।