Skip to content
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: कांग्रेस ने भाजपा सरकार को आइना दिखाया। शहीद मानवेंद्र सिंह रावत की याद में कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी और उनकी टीम ने शहीद द्वार बनाया। शहीद के पिता और बच्चों के साथ हीरा सिंह ने शहीद द्वार का उद्घाटन किया। शहीद मानवेंद्र सिंह रावत की याद में नकरोंदा की शिव कालोनी में जिला अध्यक्ष कांग्रेस गौरव चौधरी द्वारा शहीद स्मृति द्वार बनवाने पर शहीद के परिजनों ने कांग्रेस का जताया आभार। पूर्व सैनिकों ने किया कार्यक्रम का आयोजन।
कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट, देहरादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी नाकरोंदा के पूर्व ग्राम प्रधान बुद्धि सेमवाल यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल के साथ शहीद के परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक और उनके परिजनों के कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओ ने शहीद मानवेंद्र सिंह रावत के पिता पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
पूर्व सैनिकों के साथ शहीद सैनिकों के परिजनों की उपेक्षा पर भी भारी नाराज़गी जताई।
कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट और गौरव चौधरी ने भी शहीद के प्रति अपनी संवेदनाएं जताते हुए सरकार से शहीद सैनिकों के परिजनों के साथ पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान की मांग की साथ ही कांग्रेस नेताओ ने सैनिकों की मदद के लिए हर संभव मदद देने का आश्वाशन दिया।