Skip to content
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: बढ़ते अपराध और नशा कारोबार के साथ गलत तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाने के उड़ेश्य से देहरादून के डीआईजी के अरुण मोहन जोशी ने जनपद के सभी थानों और पुलिस चौकियों के अधिकारियों को नगर क्षेत्र में ऐसे स्थानों पर आप्रेशन थर्ड आई के रूप में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे जहां पर आपराधिक गतिविधियो का अंदेशा हो तो ऐसी चिंहित जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर क्षेत्र की निगरानी की जा सकें।
डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि डीआईजी महोदय के दिशा निर्देश पर क्षेत्र की गली मोहल्लों के साथ चौराहों और सुनसान जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी रखी जाएगी और सभी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों को भी जिम्मेदारी दी गई है और समय समय पर इनकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
सीसीटीवी कैमरे लगने से क्षेत्र में जहां आपराधिक बारदातो पर लगाम लगेगी तो वही पुलिस को भी इन सीसीटीवी कैमरे की मदद से काफी ज्यादा आसानी केस को सुलझाने में होगी।