‘बिग बॉस 15 में नजर आएंगी डोनल बिष्ट?
सलमान खान, ‘बिग बॉस 15 के साथ 3 अक्टूबर से टीवी पर लौट रहे हैं। इस सीजन के लिए जहां कुछ सिलेब्रिटीज का नाम फाइनल किए जाने की चर्चा है, वहीं कुछ को अभी अप्रोच किया जा रहा है। हाल ही खबर आई थी कि मेकर्स ने टीना दत्ता, मानव गोहिल, सिंबा नागपाल और रीम शेख को अप्रोच किया गया है। वहीं अब ऐसी चर्चा है कि टीवी ऐक्ट्रेस डोनल बिष्ट भी ‘बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, डोनल बिष्ट, सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘बिग बॉस 15 में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। यह उनका पहला रियलिटी शो होगा। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि पिछले साल भी ऐसी खबरें आई थीं कि डोनल बिष्ट को ‘बिग बॉसÓ के 14वें सीजन के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन ऐक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में उसका खंडन कर दिया था। तब डोनल ने कहा था कि उन्हें ‘बिग बॉसÓ ऑफर नहीं हुआ है, लेकिन वह इस शो का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगी।
डोनल बिष्ट रूप: मर्द का नया स्वरूप, दिल तो हैपी है जी, लाल इश्क और एक दीवाना था जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं और सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 15 के अब तक जिन सिलेब्रिटीज का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है करन कुंद्रा, अफसाना खान और अमित टंडन का भी नाम भी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इन्हें 15वें सीजन के लिए फाइनल कर लिया गया है।