Skip to content
देहरादून: जाम के झाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस-प्रशासन जुटा हुआ है. इसी कड़ी में पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और जाम की समस्या से निपटने के लिए आढत बाजार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें आढत बाजार की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से खाद्यान्न की ढुलान में प्रयोग वाहनों की लोडिंग और अनलोडिंग के मद्देनजर पूर्व निर्धारित समय पर मंथन किया गया.
गौरतलब है कि वर्तमान समय मेंआढत बाजार मार्ग की यातायात व्यवस्था की समीक्षा के बाद इस मार्ग पर वाहनों की लोडिंग व अनलोडिंग के लिए कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन में समय सारणी निर्धारित की गई थी. लेकिन अब अनलॉक की प्रक्रिया में सभी शिक्षण संस्थान और आवाजाही सामान्य होने के बाद बाजार में लगातार भीड़ बढ़ने से जाम की स्थिति पैदा हो रही है. इसलिए पहले से निर्धारित समय अवधि में संशोधन करते हुए सुबह 9 बजे 11 बजे तक और शाम साढे चार बजे से 7 बजे तक आढत बाजार क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों की लोडिंग व अनलोडिंग को प्रतिबंधित किया गया है.
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आढत बाजार व्यापार मंडल को व्यवस्था को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए यातायात पुलिस को सहयोग की अपेक्षा की गई है. बाजार में व्यापारियों को खाद्यान्न ढुलान में प्रयोग वाहनों की लोडिंग व अनलोडिंग के किए गए समय अवधि देकर बाजार में जाम की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.