Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: राजधानी देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में अपनी ही बेटी और भांजे ने बुजुर्ग महिला से पैसे और संपत्ति हड़प ली। महिला के पति की मृत्यु के बाद, बेटी की संपत्ति पर नजर थी। पटेल नगर पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया है। सेवला कलां द्वारा थाना स्टेशन पर अमृत कौर पत्नी हरभजन सिंह निवासी कृष्णा विहार वार्ड नंबर 86 नंदन वेडिंग प्वाइंट के सामने शिकायत दर्ज कराई गई है।
इसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी हरजीत और भांजा अमन ने उनके ज्वाइंट एकाउंट कॉपरेटिव बैंक मियांवाला से धोखाधड़ी कर करीब 23 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए साथ में उनका मकान भी अपने नाम करा लिया।
अमृत कौर ने बताया कि 2017 में उनके पति की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद वह उस घर में अकेली रहने लगी थी। आरोप है कि बेटी अक्सर उन पर पैसे के लिए दबाव बनाती थी। महिला की शिकायत पर पटेलनगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने आइएसबीटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक भंडारी को सौंपी है।