उत्तराखंड

शिक्षा स्वास्थ्य सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत 9 जून को उत्तराखंड शौर्य सम्मान से किए जाएंगे सम्मानित

देहरादून । पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह गांववासी की अध्यक्षता में बनी उच्च स्तरीय समिति में यह निर्णय लिया गया शौर्य अभियान समिति के सदस्य डॉ अरविंद दरमोडा एवं प्रोफेसर मोहन सिंह पवार ने जानकारी दी कि उच्च शिक्षा एवं जन स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार प्रयोगों के लिए डॉक्टर धन सिंह रावत का चयन शौर्य सम्मान के लिए किया गया है उन्होंने कहा कि डॉ रावत द्वारा स्वयं विभागों के संचालित कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग प्रतिदिन की जाती है तथा वह स्वयं के गैर सरकारी संपर्क सूत्रों में भी गोपनीय जानकारी लेते रहते हैं इसलिए उनके द्वारा संचालित किए जा रहे हैं कार्यक्रम सफल हो रहे हैं।

डॉक्टर दरमोडा ने बताया कि डॉ मोहन सिंह रावत गांववासी जी की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में जर्मनी से पूर्व सचिव भारत सरकार डॉ कमल टावरी, पूर्व सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय डॉक्टर बृजेश शुक्ला, प्रोफेसर विजय सिंह, पर्यावरणविद जगत सिंह चौधरी जंगली, प्रोफेसर जे पी पचौरी, प्रोफेसर मोहन सिंह पवार, डॉ अरविंद दरमोडा, गीताराम गॉड, प्रोफेसर यतिश वशिष्ठ ने धन सिंह रावत को सम्मान देने की घोष की है डॉक्टर अरोड़ा ने कहा कि धन सिंह रावत की कार्यशैली उन्हें अन्य मंत्रियों से अलग स्थान पर रखती हैं यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जो से जिनके द्वारा अपनी कार्यशैली से अपना विशिष्ट स्थान बनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *