Skip to content
ब्यूरो एंटरटेनमेंट: बिग बॉस एक जाना माना रियलिटी शो है। जिसे देखने के लिए जनता उत्सुक रहती है। बिगबॉस देखने में काफी रोमांच और दिलचस्प होता है। इसको देखने के लिए खासकर महिलायें अपने घर के काम तक छोड़ देती हैं. जी हाँ तो आज हम आपको कुछ स्पेशल बताते हैं… तो ये है वो दिलचस्प बात… बैगबॉस में प्यार-इश्क और मोहब्बत के अलावा नोक-झोंक भी चलती रहती है। इतना ही नहीं किसी किसी का प्यार तो परवान भी चढ़ जाता है। आपस में सब लड़ते हैं भिड़ते हैं और फिर वापस से एक हो जाते हैं.
बिग बॉस 14 में जैसे की पुराने कंटेस्टेंट्स ने चैलेंजर के तौर पर एंट्री ली तब से इस शो में कई खुलासे भी होते रहते हैं। चैलेंजर कंटेस्टेंट्स के तौर अर्शी खान और राखी सावंत ने भी एंट्री ली है। यह दोनों बिग बॉस 14 के अंदर अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी करती रहती हैं। अब अर्शी खान और राखी सावंत एक बार फिर से बिग बॉस 14 में भिड़ गई हैं।
दरअसल अर्शी खान ने जब से बिग बॉस 14 में एंट्री ली तब से उनकी नोंक-झोंक विकास गुप्ता के साथ देखने को मिल रही है। वह विकास के बारे में कई हैरान कर देने वाले खुलासे भी कर चुकी हैं। ऐसे में राखी सावंत ने विकास गुप्ता को उनसे लड़ने की सलाह दी है। इतना ही नहीं राखी ने अर्शी खान को बिग बॉस की विजेता रह चुकीं अभिनेत्री शिल्पा शिंदे की नकल करने वाला बताया है।
वहीं राखी सावंत कहती हैं कि हां हम दोनों ही नाक और मुंह से काम करते हैं। मैं यहां हूं और कोई भी किसी दूसरे व्यक्ति पर हाथ नहीं उठा सकता। इसके बाद अर्शी और राखी सावंत एक-दूसरे को चुड़ैल कहने लगती हैं। राखी सावंत, अर्शी को सस्ती चुड़ैल बोलती हैं और कहती हैं तुम्हारे मुंह से कोरोना निकल रहा है। इस पर अर्शी खान बोलती हैं कि मैं कोरोना वैक्सीन हूं। मुझे देखकर कोरोना भाग जाएगा।