पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ ‘निशंक’ ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, जानिए दोनों के बीच किन मुद्दों पर हुई बातचीत
देहरादून। आज पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने प्रधानमंत्री आवास में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेट की। प्रधानमंत्री जी ने डॉ निशंक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की । डॉ निशंक ने एम्स में उपचार के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा दूरभाष से उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आभार प्रकट किया। डॉ निशंक ने कोरोना काल में एम्स हॉस्पिटल में लिखी पुस्तक “एक जंग लड़ते हुए “ की प्रति प्रधानमंत्री जी को समर्पित की जिस पर प्रधानमंत्री जी ने उन्हें शुभकामनाएं दी।