Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट नई दिल्ली: गेम लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है. PUBG लाइट वर्जन के लिए नया अपडेट रिलीज हो गया है. टेक साइट sportskeeda के मुताबिक सस्ते मोबाइल फोन के लिए ही PUBG Mobile Lite वर्जन शुरू किया गया था. ये काफी लाइट गेम है और मोबाइल में ज्यादा स्पेस नहीं लेता. अब कंपनी ने इसका अपडेट रिलीज किया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आप PUBG Mobile Lite 0.20.0 को सीधे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
बताते चलें कि भारत में PUBG बैन है.
इस गेम को आप मोबाइल या लैपटॉप से डाउनलोड नहीं कर सकते. यूजर्स को हिदायत दी जाती है कि वे इसको डाउनलोड न करें. पहले हम बताना चाहते हैं कि APK Files कभी भी आपके मोबाइल सिक्योरिटी के लिए सेफ नहीं माने जाते. अगर आप PUBG Mobile Lite 0.20.0 का APK फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं तो पहले PUBG Mobile Lite की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां से APK File को डाउनलोड करें.
PUBG Mobile Lite 0.20.0 Update को हाल ही में जारी किया गया. अब सस्ते मोबाइल फोन में भी PUBG बड़ी आसानी से चलेगा. आइए हम बताते हैं APK Flie डाउनलोड करने का तरीका..
वैसे तो PUBG एक बहुत Heavy File वाला गेम है. इसके लिए आपको एक महंगा और तेज प्रोसेसर वाले मोबाइल चाहिए. लेकिन दुनिया भर में PUBG Mobile Lite ही सबसे ज्यादा पॉपुलर है. ये गेम मोबाइल में ज्यादा स्पेस नहीं लेता.