उत्तराखंड

ग्लोबल इंडियन फोर भारत विकास संस्था कि ओर से स्कूल छात्रों को वितरण किए स्वेटर

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: राजकीय इण्टर कालेज धारकोट में ग्लोबल इंडियन फोर भारत विकास संस्था कि ओर से स्कूल छात्रों को हाथ से बने हुए ऊंनी स्वेटर का वितरण किया गया,ओर मेधावी छात्र छात्राओं को 10000,5000,3000 हजार के चेक देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री करन बोहरा ने बच्चो को आगे बढ़ने के लिए सुझाव दिए । उन्होने छात्र छात्राओं को कहा कि सभी बच्चे भी इन्हीं छात्र छात्राओं की तरह पढ़े और आगे बढ़े जिससे कि आप सभी छात्र-छात्राएं भी ऐसे सम्मानित हो जैसे कि यह मेधावी छात्र सम्मानित हुए हैं और अपने परिवार वालों का नाम रोशन कर सकें।
श०दु०म० रा०स्ना० महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डीसी नैनवाल ने बच्चो को बताया कि हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं ऐसे ग्रामीण इलाकों के बच्चों के लिए मदद करने के लिए हरदम तैयार रहते हैं। महाविद्यालय की NSS ईकाई यहाँ के द्दात्र द्दात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।और अगर आगे भी किसी छात्र छात्राओं को कुछ दिक्कत होती है तो हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उनकी मदद ।के लिए हरदम तैयार रहेंगे।
कार्यक्रम में दीवान सिंह रावत, डा० अतुल श्रीवास्तव,पवन राय, , NSS अधिकारी डॉ एसके कुडियाल एवं डॉ अंजली वर्मा, हंसो देवी ग्राम प्रधान धारकोट, बबीता तिवारी प्रधान थानौ, संगीता देवी प्रधान तलाई, मीनाक्षी कोठारी क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुभाष कोठारी अभिभावक संघ अध्यक्ष सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं द्दात्र द्दात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *