सोना हुआ महंगा, चांदी की भी चमक बढ़ी
नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों आज बदलाव देखने को मिला है। शुक्रवार के मुकाबले आज यानी सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में 160 रुपये का उछाल देखने को मिला है। वहीं, चांदी की चमक भी आज बढ़ी है।
बीते सप्ताह सोना 1623 और चांदी 2976 रुपये महंगी विदेशी बाजारों की तेजी का असर सप्ताहांत पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 1623 रुपये की छलांग लगाकर 49095 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। साथ ही सोना मिनी 2102 रुपये की तेजी लेकर 49063 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी भी 2976 रुपये महंगी होकर 66640 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी मिनी भी 2869 रुपये चढ़कर 66748 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।