राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर उन्हें नमन करते हुए अर्पित की श्रद्धांजलि
देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारीगण व कार्मिकों ने भी गाँधी जी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
अपने संदेश में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांत हर दौर में प्रासंगिक रहेंगे। उनके विचारों ने भारत ही नहीं, संपूर्ण विश्व को मार्ग दिखाया है। महात्मा गांधी के सत्याग्रह, ग्राम स्वराज, छुआछूत को समाप्त करने, नशा मुक्ति व महिला सशक्तीकरण से संबंधित विचार आज पहले से भी अधिक महत्वपूर्ण हो चुके हैं।
इस अवसर सचिव राज्यपाल बृजेश कुमार सन्त, विधिपरामर्शी कहंकशा खान व राजभवन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।