उत्तराखंड

तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के अंतर्गत अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही!अपराध दर्ज

रिपोर्ट मुकेश कुमार: अवैध खनन, अवैध पातन, अतिक्रमण आदि वन अपराधों के विरूद्ध प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के दिशा निर्देश में गतिमान सख्त एवं विशेष अभियान के तहत 21-01-2021 को देर रात्रि पूर्व विन्दुखत्ता के संजयनगर प्रथम में ढ़लान चक्की के पास अतिक्रमित आरक्षित वन क्षेत्र में गड्डा खोदकर निकाले गये। वनउपज ,लगभग 80 कुन्तल रेत तथा 50 कुन्तल ग्रिट दाना को गौला रेंज की टीम द्वारा जब्त कर विभागीय संसाधनों से गौला गेट चौकी पर सुरक्षित रखा गया।

उक्त अवैध खनन के लिए जिम्मेदार की शिनाख्त उमेद सिंह पुत्र स्व० लाल सिंह ,निवासी संजयनगर प्रथम ,विन्दुखत्ता के रुप में हुई है, जिसके विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में वन अपराध दर्ज कर लिया गया है।

वन अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान आगे निरंतर जारी रहेगा। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि वन अपराध में लिप्त तत्वों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा। टीम में हेम जोशी वनदरोगा, पान सिंह मेहता एवं नीरज रावत वन आरक्षी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *