Skip to content
हल्द्वानी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर नेतृत्व को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का चेहरा घोषित करने की आलाकमान से मांग की है।
हरीश रावत का कहना है कि उत्तराखंड की जनता और कांग्रेस के हित में यह जरूरी है कि विधानसभा चुनाव किसी के चेहरे पर लड़ा जाए, जिससे पार्टी की नीति स्पष्ट तौर पर सभी को नजर आए और भाजपा के खिलाफ पार्टी को मजबूती मिल सके। आलाकमान किसी को भी 2022 विधानसभा चुनाव का चेहरा बनाये वह उसके साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं.
वहीं उन्होंने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर दबी जुबान में हमला करते हुए कहा जिसका मन नेतृत्व पर चुनाव ना लड़ने का हैं उसके लिए आलाकमान आगे फैसला करेगा।