Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी:- हल्द्वानी के काठगोदाम में 24 तारीख की रात चांदमारी इलाके में ढाबा संचालक अमित कुमार की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। आज पुलिस ने मृतक अमित की बहन की तहरीर पर अमित की पत्नी सहित ससुरालियों पर हत्या और हत्या के षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने अमित की छोटी बहन शालिनी की तहरीर पर अमित की पत्नी निकिता सास मीना देवी ससुर दिनेश कुमार साली अंकिता और कविता के खिलाफ धारा 302 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है साथ ही उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कई तथ्य सामने आए हैं जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।