भारत की हरनाज़ संधू के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स का ताज..
21 बरस के लम्बे समय बाद भारत को एक बार फिर मिस यूनिवर्स का टाइटल मिला है। चंडीगढ़ की हरनाज़ कौर संधू इजराइल आयोजित प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स बनी है। उनका मिस यूनिवर्स चुना जाना पूरे देश के लिए गर्व की बात है। आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स 2021 का ये कंपटीशन इजरायल के Eilat में किया गया है. इस कंपटीशन के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। वहीं मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली हरनाज कौर संधू ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब भी जीता था।
हरनाज़ संधू मूल रूप से पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। हरनाज़ पेशे से मॉडल हैं और वो पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं। हरनाज़ को पिछले साल की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया। पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने (South Africa’s Lalela Mswane) तीसरे स्थान पर रहीं।