उत्तराखंड

प्रदेश में परिवर्तन का मन बना चुकी है जनता: हरीश

रुड़की। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दल भी चुनावी जमीन तैयार करने में जुट गए हैं। कांग्रेस ने हरिद्वार में सम्मान यात्रा निकाल शक्ति प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भगवानपुर विधानसभा से यात्रा में शामिल हुये। मंगलवार को कांग्रेस की हरिद्वार में सम्मान यात्रा शुरू हुई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसकी शुरूआत की। यात्रा चोली शहाबुद्दीनपुर गांव से शुरू होकर सिकरोढ़ा गांव तक पहुंची। यात्रा का जगह-जगह पर फूल माला से स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हरिद्वार की जनता कांग्रेस को अपना भरपूर समर्थन देगी। दलबल की राजनीति से कोई फर्क नही पड़ने वाला। जनता समझ चुकी है, भगवानपुर सीट से कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी। पूर्व सीएम ने कहा कि यह सम्मान यात्रा सभी विधानसभा में निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि अब जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। भाजपा सरकार में महंगाई ने गरीब आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। सम्मान यात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश, अभिषेक राकेश, सेठ पाल परमार, हुकम सिंह सैनी, इलम सिंह, भोपाल सैनी, अमित कुमार, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *