Kumbh 2021: हरिद्वार कुंभ में कोरोना का खतरा देख केंद्र ने उत्तराखंड सरकार को किया आगाह
[ad_1]

देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हरिद्वार में महाकुंभ-2021 को लेकर केंद्र ने उत्तराखंड की तीरथ सरकार को किया आगाह.
देश के 10-12 राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से चिंता में सरकार. हरिद्वार कुंभ मेले में इन प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर कोरोना जांच बढ़ाने और विशेष निगरानी बरतने का दिया गया निर्देश.
कुंभ मेले को देखते हुए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार को कई सलाह दी है. केंद्र की तरफ से भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि कुंभ मेले के दौरान उच्च स्तरीय सेंट्रल टीम के सुझाए गए उपायों को अमल में लाना सुनिश्चित करें. 12 राज्यों से पिछले कुछ वक्त में कोरोना के अच्छे खासे मामले आए हैं. कुंभ में कोरोना प्रभावित राज्यों से भी श्रद्धालु आ सकते हैं. सेंट्रल टीम के मुताबिक रोजाना 10-20 श्रद्धालु और 10-20 आम लोग वहां पॉजिटिव हो रहे हैं.
फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की हो जांच
केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि इमर्जेंसी ऑपरेशनल सेंटर के जरिये सांस संबंधी बीमारियों या इसके लक्षणों की निगरानी की जाए. सभी इलाकों में कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए. जहां कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने की आशंका हो, उन जगहों की विशेष निगरानी की जाए. केंद्र की तरफ से भेजी चिट्ठी में कहा गया है कि कुंभ स्नान के पहले और बाद में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की सिलसिलेवार जांच हो. अगर मामले बढ़ते हैं तो जेनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए एनसीडीसी से तालमेल कर सैंपल भेजें.
फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की हो जांच
[ad_2]
Source link