Skip to content
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में अवैध शराब की बिक्री तस्करी रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार व बरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर के नेतृत्व में पुलिस ने देर शाम एक व्यक्ति से 61 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया जिसके खिलाब आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
यहां शानिवार की शाम कोतवाली पुलिस कि उपनिरीक्षक सीमा आर्य व कोस्टेबल तरूण मेहता एव सुरेंद्र सिंदे बिन्दुखता गोलागेट पर गश्त कर रहे थे तभी एक युवक संग्दिध दिखाई दिया। पुलिस ने रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 61पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। जिसको पुलिस कोतवाली ले आई।
पूछताछ में शराब तस्कर ने अपना करनैल सिंह उर्फ विटू पुत्र अमर सिंह निवासी धौराडाम नजीमाबाद थाना किच्छा बताया। पुलिस ने उक्त शराब तस्कर का सम्बधित धारा में चालान कर दिया। इधर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ उनका यह अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबारियों को किसी भी रूप में बख्शा नहीं जायेगा।