Skip to content
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट- लालकुआं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री व माटी कला बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य प्रेमनाथ पंडित ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 2022 में भी भाजपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान कर कहा कि वे मिशन 2022 के लिए अभी से जी जान से जुट जाएं तथा प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं ताकि उसको इसका फायदा उन्हें मिल सके चार साल में भाजपा ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उसकी प्राथमिकता लालकुआ विधानसभा का विकास है जिस को पूरा करने के लिए क्षेत्रीय विधायक कार्य कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हर गांव को सड़क से जोड़ा गया है। हर घर नल योजना पर तेजी से काम चल रहा है लोगों को एक रुपये में कनेक्शन दिया जा रहा है अटल आयुष्मान योजना से राज्य के हर परिवार को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्य के लोगों को सीधे लाभ पहुंचाने का काम प्रदेश की सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बरिष्ठ नेता प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों को देखकर बौखला गए है उन्होंने कांग्रेस के अंदरूनी घमासान पर चुटकी लेते हुए कहा कि 2017 के चुनाव में अपना अस्तित्व गंवाकर 11 सीटों पर सिमट चुकी कांग्रेस अपनी लाइन भटक चुकी है वहां आज नेताओं को केवल मुख्यमंत्री के चेहरे की होड़ में शामिल होने का काम रह गया है। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।